भाई बहन का रिश्ता 😘😘

भाई-बहन से जुड़ी ये रोचक बातें जानते हैं आप?

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यार और अनोखा रिश्ता होता है। इसमें एक-दूसरे के लिए प्यार भी होता है तो नोंकझोंक और गुस्सा भी। परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, यह प्यार और खट्टी-मीठी नोंकझोक में कोई बदलाव नहीं आता।आज ये गद्य भाई-बहनों को समर्पित है। इस मौके पर हम आपको भाई बहन के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। खास बात यह है कि इन सभी बातों का वैज्ञानिक प्रमाण भी है। आइए जानते हैं:
1- क्या आप जानते हैं कि छोटे भाई-बहनों के मुकाबले बड़े भाई-बहन ज्यादा स्मार्ट होते हैं? पिछले कुछ सालों में कई ऐसी स्टडी की गईं जिनमें सामने आया कि बड़े भाई-बहन का आईक्यू छोटे भाई-बहन के मुकाबले अधिक होता है। अब इसकी असल वजह क्या है यह तो पता नहीं लेकिन माना जाता है कि बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई बहन के लिए एक अच्छा रोल मॉडल बनने की कोशिश करते हैं और इसी चक्कर में उनका आईक्यू तेज होता चला जाता है।

2- आमतौर पर हर मां-बाप का एक फेवरिट बच्चा होता है। कहने का मतलब है कि अगर आप तीन भाई-बहन हैं, तो जाहिर है उनमें से एक न एक बच्चा ऐसा होगा जो मां-बाप की आंखों का तारा होगा। अब यह आंखों का तारा बड़ा भाई या बहन या फिर छोटा भाई या छोटी बहन हो सकती है।
3- नीदरलैंड्स की Leiden University द्वारा आयोजित की गई एक स्टडी में सामने आया कि छोटे भाई बहन  ज्यादा बहिर्मुखी स्वभाव के होते हैं। उनके मन में जो होता है वे सीधे तौर पर प्रकट कर देते हैं और कुछ भी घुमा-फिराकर नहीं कहते।
4- अगर आपकी बड़ी बहन है तो आपने भी यह नोटिस किया होगा कि जब भी आप परेशानी में होते या होती हो, तो कैसे आपकी बड़ी बहन सबकुछ छोड़कर आपको रिलैक्स कराने की कोशिश करती है। वह आपकी दिक्कतों को सुनती है और उसका हल खोजने की कोशिश करती है। कई बार तो वह मां-बाप की डांट से भी बचाती है।                                                             5- अगर मां-बाप के बीच ज्यादा झगड़ा होता है तो उसका सीधा असर बच्चों पड़ता है। हालांकि यह असर नेगेटिव भी हो सकता है और पॉजिटिव भी। अगर पैरंट्स के बीच ज्यादा लड़ाई-झगड़ा होता है तो भाई बहन  का लगाव मजबूत हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस स्थिति में भाई बहन  को लगता है कि सिर्फ वही एक-दूसरे का बड़ा सहारा बन सकते हैं।

6- ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने अपनी एक स्टडी में दावा किया कि जिन कपल्स के बच्चे होते हैं उनके बीच तलाक होने के चांस बेहद कम होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तब आप रिश्तों को और अच्छी तरह से समझ पाते हो और जो भी परेशानी आती है और उसे ढंग से हैंडल कर पाते हो।

7- कुल मिलाकर भाई-बहन का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है। आज वाकई आपको अपने बचपन के दिन और भाई-बहनों के साथ बिताया वक्त जरूर याद आ गया होगा। आज भी आपको याद होगा कि कैसे मम्मी-पापा की मार-पिटाई या डांट से बचने के लिए आप प्लान बनाते थे और उसमें या तो अपने भाई-बहनों को फंसा देते या फिर उन्हें बचाने की कोशिश करते। वक्त के साथ सिब्लिंग्स के रिश्तों में काफी बदलाव आ गया है। बिजी लाइफ और अपनी ही परेशानियों में उलझे होने के कारण हम अपने उन अमिट रिश्तों के बारे में भूल ही गए हैं जिन्होंने कभी बचपन में हमें सहारा दिया था। इन रिश्तों को भूल नहीं बल्कि प्यार से संजोएं। आखिर यही तो आपके जीवन की कमाई है।

बहन-भाई के रिश्ते को मजबूत करने के टिप्स :

1. बदली भूमिका - समय के साथ हर चीज़ में बदलाव आया है। आज के दौर में भाई-बहन के रिश्ते में भी एक बहुत बड़ा बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जहां पहले भाई पर बहन को संभालने की जिम्मेदारी होती थी,तो वहीं अब बहन छोटी हो या बड़ी दोनों ही अपने भाई की हर तरह से मदद करती हैं, चाहें वो पेरेंट्स की डांट से बचाना हो या पॉकेट मनी से हेल्प करनी हो।

2. बढ़ती साझेदारी - आज जब दोनों पेरेंट्स ही वर्किंग होते हैं, तब घर में भाई-बहन ही एक-दूसरे के साथ सबसे ज्यादा समय बिताते हैं। जिससे उनमें एक-दूसके की केयर करना और एक-दूसरे की प्रॉब्ल्म्स को सॉल्व करने की समझ का विकास होता है।

3. फ्रंट के साथ बैक सपोर्ट - हमेशा बड़ों के सामने बहन-भाई का सपोर्ट करने के साथ ही अब दोनों ही एक-दूसरे का चोरी-छुपे भी मम्मी-पापा के गुस्से से बचाने के तरीके बताते हैं और साथ ही गलती करने पर प्यार के जरिए उसे सुधारने में मदद करते हैं।

4. बाकी रिश्तों में न आए दूरी - बहन-भाई को हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि एक-दूसरे की मदद करते हुए कभी भी मम्मी-पापा को हर्ट न करें, उन्हें गुस्से में ऐसा कुछ न बोलें कि आपसे उनके रिश्तों में दरार आने लगे।

5.  दोस्ती का कराएं एहसास - बहन-भाई को हमेशा एक-दूसरे से दोस्ती का भी रिश्ता निभाना चाहिए,जो आपको आपकी प्रॉब्ल्म्स का एक न्यूट्रल सॉल्यूशन दे सके, जो फैमिली के नजरिए से अलग हो और सही हो। 



Comments

Popular posts from this blog

revenge🔥🔥🔥

HATRED 😠

LOVE😘